– 133 कंपनियों ने 576 एक्सलर्स को दिया 604 समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट का ऑफर
– 64 प्रतिशत छात्रों को न्यूनतम 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड
Jamshedpur : एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से पूर्व ही प्रति माह 3।50 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। यह राशि अप्रैल 2025 से जून 2025 तक प्रतिमाह मिलेगी। दरअसल, एक्सएलआरआई में पिछले कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआइपी) का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें सत्र 2024-2026 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया। संस्थान प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी कि इस बार एक्सएलआरआई के कुल 576 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया है। एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 576 विद्यार्थियों को कुल 604 ऑफर दिये गये।
37 कंपनियां पहली बार आईं
इसमें कुल 133 कंपनियां शामिल हैं। इसमें कुल 37 कंपनियां ऐसी हैं, जो पहली बार समर इंटर्नशिप में आई है। जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल थी। एक्सएलआरआई के प्लेसमेंट अफेयर्स के चेयरमैन ए कनगराज ने कहा कि एक्सएलआरआई के प्रति रिक्रूटर्स का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। इस साल 37 नई कंपनियां आयी है, जो अपने आप में नायाब उदाहरण है।
64 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड
एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंर्टनशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है। एवरेज स्टाइपेंड 1.67 लाख रुपये जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.60 लाख रुपये दी गयी है। बीएफएसआई सेक्टर में सर्वाधिक स्टाइपेंड 3.5 लाख रुपये का ऑफर दिया गया है। टॉप 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को 2.54 लाख प्रति माह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को 2.42 लाख रुपये प्रतिमाह, जबकि 50 फीसदी विद्यार्थियों को 2.27 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जायेगा। वहीं 84 फीसदी विद्यार्थियों को प्रति माह 1 लाख रुपये जबकि 64 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपये दिया जाएगा।
पिछले सभी रिकार्ड टूटे : निदेशक
एक्सएलआरआई के निदेशक एस जार्ज एसजे ने खुशी व्यक्त करते हुए का कि संस्थान ने एक और शानदार समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। यह संस्थान के वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत हुआ है। उन्होंने उन सभी संस्थानों के प्रति आभार जताया जिन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है।
किस सेक्टर की किन कंपनियों ने किया लॉक
कंसल्टिंग एंड एडवाइजरी- एक्सेंचर स्ट्रेटजी, अकॉर्डियन पार्टनर्स, एयॉन कंसल्टिंग, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एवरेस्ट ग्रुप, सिनर्जी कन्सल्टिंग।
बीएफएसआई- एक्सिस बैंक, बजाज फिन सर्व, सिटी बैंक, एचडीएफसी एग्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एस्सार कैपिटल।
एफएमसीजी- एशियन पेंट, आइटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोकाकोला, सन फार्मा, लॉरियल, डाबर,आइटीसी।
आइटी एंड इ कॉमर्स- एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, गूगल, मास्टर कार्ड, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, सोनी पिक्चर्स।
[wpse_comments_template]