Sahibganj : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज साहिबगंज में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चुनावी वादों की घोषणा की और संताल परगना की जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनाएं।

गरीबों के लिए मुफ्त इलाज, धान की खरीदारी
अमित शाह ने वादा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर 75 साल से अधिक उम्र के गरीब परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के धान को उचित दाम पर खरीदा जाएगा। इसके अलावा, गांवों में सड़क, एंबुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के आरोप
भोगनाडीह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन ने हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को नौकरी देने की बजाय उन्हें परेशान कर रही है। अमित शाह ने कहा, “हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को केवल भ्रष्टाचार दिया है। 1000 करोड़ का खनन घोटाला किया और सेना की जमीन हड़प ली।”

पेपर लीक और रोजगार के मुद्दों पर सरकार को घेरा
युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने झारखंड में हो रहे पेपर लीक का मुद्दा उठाया और कहा कि पैसे लेकर नौकरियां बांटी जा रही हैं, जबकि गरीब और आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों के दौरान हेमंत सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 2500 रुपये पेंशन और नवविवाहित महिलाओं को सोने का सिक्का देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन वादों को भुला दिया गया। अमित शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार को “ठगने वाली सरकार” करार दिया। इस जनसभा में अमित शाह ने साफ तौर पर जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि केवल भाजपा ही झारखंड को विकास की राह पर ले जा सकती है।
[wpse_comments_template]