spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरटीएसडीपीएल के कर्मचारियों के मिला 18.38 प्रतिशत बोनस

Related Posts

टीएसडीपीएल के कर्मचारियों के मिला 18.38 प्रतिशत बोनस

– बंटेंगे 3.74 करोड़ रुपये, 568 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
– न्यूनतम 42 हजार 73 और अधिकतम 1लाख 11 हजार 634 रुपये मिलेगा बोनस

जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड में आज कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच कोलकत्ता के हेड ऑफिस में समझौता हुआ। बोनस वार्ता में 18.38 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी। बोनस का लाभ 568 कर्मचारियों को मिलेगा, जिनमें से जमशेदपुर के 300 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बोनस के रूप में कर्मचारियों को न्यूनतम 42 हजार 73 और अधिकतम 1 लाख 11 हजार 634 रुपए तक मिलेंगे। बोनस में कुल 3.74 करोड़ रूपये का कर्मचारियों के बीच वितरण किया जायेगा। बोनस की राशि 20 सितंबर को कर्मचारियों के खातों में भेज दी जायेगी। यूनियन की ओर से लगातार अपने मेडिकली अनफिट साथियों के लिए स्कीम लाने का सुझाव दिया जा रहा था। इस पर प्रबंधन की ओर से कंपनी के सीएचआरओ करण लखानी ने मेडिकल सिप्रेशन स्कीम को विस्तार से यूनियन के समक्ष रखा। इस पर यूनियन और प्रबंधन के बीच चर्चा भी हुई। जल्द ही इस स्कीम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि बोनस राशि का कर्मचारी सदुपयोग करें। पैसे को बचा कर अपने बाल-बच्चों के हित में लगायें। यूनियन अध्यक्ष और एमडी ने सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। बोनस वार्ता में प्रबंधन की तरफ से कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अविनाश मेहता, सीएचआरओ करण लखानी, चीफ एचआर संजय मजूमदार, डिविजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु, डिप्टी मैनेजर सिद्धि भंडारी और यूनियन की तरफ से राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अमन जी, संजीव सिंह, सच्चिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, बी डी सिंह, आर रवि, रमेश चौधरी, दिनेश कुमार, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय ने हस्ताक्षर किये।

[wpse_comments_template]

Latest Posts