spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोयला क्षेत्रStone pelting on Tata-Patna Vande Bharat Express : ट्रायल रन के दौरान...

Related Posts

Stone pelting on Tata-Patna Vande Bharat Express : ट्रायल रन के दौरान टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा

  • धनबाद रेल मंडल के बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई घटना

Jamshedpur : टाटा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ। इस घटना में ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच की खिड़की, सीट नंबर 4 के पास, टूट गई। सौभाग्य से, किसी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

घटना के संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि ट्रेन सुबह 5:30 बजे टाटानगर से चली थी और गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की ओर जा रही थी। बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच, किलोमीटर संख्या 455 के पास कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे कोच नंबर 24159 की खिड़की का कांच टूट गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट से अधिकारी और जवानों को जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान उपनिरीक्षक आनंद आलोक और उनकी टीम भी ट्रायल रन के मार्गरक्षण ड्यूटी पर तैनात थे।

 

हालांकि पथराव की घटना के बावजूद वंदे भारत एक्सप्रेस ने सफलतापूर्वक अपना ट्रायल रन पूरा किया और पटना पहुंचने के बाद टाटानगर के लिए रवाना हुई। टाटानगर पहुंचने पर ट्रेन का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें खिड़की के टूटे ग्लास को बदला जाएगा और ट्रेन को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं।

[wpse_comments_template]

Latest Posts