Jamshedpur : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति ने इस वर्ष के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज गुरुवार (14 अगस्त) को संध्याकाल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के ऑडिशन के साथ होगा, जो बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आकर्षण
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सैकड़ों बच्चों ने फॉर्म भरे हैं। प्रस्तुति के आधार पर शीर्ष 25 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 16 अगस्त (शनिवार) को संध्या 5 बजे से बिरसा मुंडा टाउन हॉल में होगा। इसके साथ ही, इसी दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन किया जाएगा।
14 से 16 अगस्त तक विविध कार्यक्रम
महोत्सव के संयोजक कमलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा। मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें भक्त भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य का आनंद लेंगे।
प्रतियोगिता और समय
- 14 अगस्त : बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता ऑडिशन, शाम 5 बजे, बिरसा मुंडा टाउन हॉल।
- 15 अगस्त : सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता ऑडिशन।
- 16 अगस्त : दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला, शाम 5 बजे, बिरसा मुंडा टाउन हॉल।
समिति के प्रमुख सदस्य और आयोजन की टीम
बैठक में कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी गुंजन यादव, महासचिव अखिलेश चौधरी, बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, रूबी झा, कंचन दत्ता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश कुमार, शशिकांत सिंह, कृष्ण मोहन सिंह और बंटी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। समिति ने सभी धर्मप्रेमी शहरवासियों से इस भव्य महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की।