Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मानगो नगर निगम और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानगो की पेयजल संकट, कचरा निस्तारण और जल निकासी की समस्या को एक माह के भीतर दूर किया जाए। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इस कार्य में सहयोग करने का आदेश दिया।
उपायुक्त ने दिए निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानगो पेयजल परियोजना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से नगर निगम अपने अधीन ले और परियोजना का संचालन कर रही एजेंसी के साथ बैठक कर बकाया भुगतान व भविष्य के खर्च का प्राक्कलन तैयार करे। साथ ही इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सभी टंकियों के लिए नए पम्प सेट खरीदने और पाइपलाइन की खामियों पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने को कहा।
विधायक सरयू राय ने उठाए गंभीर मुद्दे
बैठक में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी क्षेत्र की बस्तियों में पेयजल सुविधा और सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को टाटा स्टील के नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम और अक्षेस की समस्याओं का मूल कारण प्रशासनिक शिथिलता है।
कदमा व सोनारी में अवैध गतिविधियों पर चर्चा
सरयू राय ने कदमा व सोनारी क्षेत्रों में अवैध लॉटरी, मटका, सट्टा, जुआ और लोहा टाल के संचालन की सूची उपायुक्त को सौंपते हुए इन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने खरकई नदी से हो रही अवैध बालू निकासी पर भी चिंता जताई और कहा कि यह पुलिस की जानकारी के बिना संभव नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने कई सामुदायिक भवनों पर निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा कब्जे और वहां से व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी भी साझा की।
सरयू राय द्वारा दी गई अवैध गतिविधियों की सूची
- कदमा, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नं. 1, मस्जिद के सामने अवैध मटका संचालन।
- कदमा, रामजनमनगर, ब्रिज के पास अवैध मटका संचालन।
- कदमा, बीणापाणि नर्सिंग होम के सामने अवैध मटका संचालन।
- सोनारी, कागलनगर टेम्पू स्टैंड के पास अवैध मटका संचालन।
- सोनारी, राम मंदिर पार्क के पास अवैध मटका संचालन।
- कदमा, बाल्डबीन स्कूल के नीचे अवैध स्क्रैप टाल संचालन।
- कदमा, अनिलसुर पथ के अंत, मरीन ड्राइव अवैध लोहा टाल संचालन।
- कदमा, ग्रीन पार्क लास्ट, सरकारी शौचालय के पास अवैध लोहा टाल संचालन।
- कदमा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार (नानकी बाबा मंदिर, प्रतिमानगर, बागे बस्ती, फार्म एरिया)।
- सोनारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार (एमबी ज्वेर्ल्स के पास और एयरपोर्ट के पास)।
उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि इन मामलों पर त्वरित कार्रवाई होगी और पुलिस की मिलीभगत की भी जांच की जाएगी।