spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरSacred Heart Convent School : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में प्राकृतिक दुनिया...

Related Posts

Sacred Heart Convent School : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में प्राकृतिक दुनिया और फसल की समृद्धि को सम्मान देने के उद्देश्य से “सृजन की खुशी” आयोजित

Jamshedpur : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को “सृजन की खुशी” के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सृजन के मौसम की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक चलेगा। यह मौसम हमें प्राकृतिक दुनिया और फसल की समृद्धि को सम्मान देने के लिए आमंत्रित करता है।

 

समारोह के दौरान स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में एक विशेष नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें हमारे ग्रह की उत्पत्ति को दर्शाया गया। इसके माध्यम से दर्शकों से पर्यावरण के संरक्षण और स्थिरता के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थी अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान करते नजर आये।

 

कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर एम. स्टेफी ने बच्चों से आग्रह किया कि वे बड़े दृष्टिकोण को समझें। हमारे पर्यावरण को दिव्य सृजन की सबसे सुंदर कृति के रूप में देखें और इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए यथासम्भव बचाने का प्रयास करें।

समारोह में स्कूल के पर्यावरण क्लब ने सृजन के मौसम की पूरी अवधि के दौरान कई गतिविधियों की योजना बनायी है। सभी कक्षाओं की छात्राएं इस समारोह में शामिल होंगी, ताकि जागरूकता फैलाई जा सके। साथ ही उनमें पर्यावरण के प्रति गहरी समझ विकसित हो सके। स्कूल की वरीय शिक्षका समर्पिता ने बताया है कि “सृजन की खुशी” कार्यक्रम एक बड़ी सफलता है। स्कूल की छात्राओं को इस समारोह के तहत होने वाली आगामी गतिविधियों का बेसब्री से इंतजार हैं।

[wpse_comments_template]

Latest Posts