spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलNTTF RD Tata Institute of Technology students Achievement : एनटीटीएफ आरडी टाटा...

Related Posts

NTTF RD Tata Institute of Technology students Achievement : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान की टीम “एक्सप्लेक्टर्स” ने क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में किया कमाल, जीता स्वर्ण पदक

Jamshedpur : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान की टीम “एक्सप्लेक्टर्स” ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। राउरकेला में आयोजित क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में इस टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी को चकित कर दिया है।

 

टीम में शामिल विद्यार्थियों में गौरव मंडल (टीम लीडर), श्रेया सोनकर (डिप्टी लीडर), आशीष रंजन (रिकॉर्ड कीपर), आदित्य कुमार सिंह (रिकॉर्ड टाइमर), और लक्ष्मण सोरेन (को-ऑर्डिनेटर) शामिल थे।

 

संस्थान के विद्यार्थियों की इस टीम ने “ग्रेड स्कालर” प्रोजेक्ट पर शानदार प्रस्तुति दी। उनकी अद्भुत वाकपटुता, समय प्रबंधन, और विषय के प्रति गंभीरता ने उन्हें यह पुरस्कार दिलाया।

 

इस प्रोजेक्ट में टीम ने बताया कि कैसे औद्योगिक इकाइयों में “ग्रेड स्कालर” तकनीक का उपयोग करके उत्पादन को बेहतर बनाया जा सकता है। संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और रमेश राय ने टीम के सभी सदस्यों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

[wpse_comments_template]

Latest Posts