spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलग्रेजुएट कॉलेज में मना एनएसएस दिवस, प्रिंसिपल ने कहा-राष्ट्रीय सेवा योजना का...

Related Posts

ग्रेजुएट कॉलेज में मना एनएसएस दिवस, प्रिंसिपल ने कहा-राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास

जमशेदपुर : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में मंगलवार को कॉलेज की एनएसएस यूनिट-वन की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी थीं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निशा कोंगारी ने प्राचार्य को पौधा भेंट कर की। प्राचार्य डॉ प्रियदर्शी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है।

इस अवसर पर राजनीति शास्त्र विभागध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि एनएसएस की शुरुआत आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थियों में शैक्षिक सेवा की भावना पैदा करने और सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक जुड़ाव और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनएसएस की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के दौरान काजल और शकुंतला ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति किये। शगुफ्ता, चंद्रिका, उर्मिला, सोनिया, वंदना, मीनाक्षी ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अर्पिता और अनुराधा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा कोंगारी ने किया। इस अवसर पर वनस्पति विभाग की हेड प्रो. डोरिस दास, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति कुमारी एवं एनएसएस वोलेंटियर व छात्राएं उपस्थित थीं।

[wpse_comments_template]

Latest Posts