spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरNIT Jamshedpur Students Bumper Placement : एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा श्रृष्टि 1.23...

Related Posts

NIT Jamshedpur Students Bumper Placement : एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा श्रृष्टि 1.23 करोड़ व छह छात्र 82 लाख के पैकेज पर लॉक, 631 विद्यार्थियों को मिला जॉब

Correspondent, Jamshedpur : आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में इस वर्ष बंपर प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया 1.23 करोड़ का पैकेज मिला है। उसे अमेरिकी कंपनी रूबरिक ने इस बार के सर्वाधिक पैकेज पर लॉक किया है। झारखंड में बीटेक के किसी भी विद्यार्थी को यह अबतक का सर्वाधिक पैकेज है। सोमवार को संस्थान की ओर से आयोजितत संवाददाता सम्मेलन में निदेशक गौतम सूत्रधार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलसियन ने संस्थान के छह विद्यार्थियों का सालाना 82 लाख रुपये पैकेज पर कैंपस चयन किया है।

93.76 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
उन्होंने बताया कि इस साल एनआईटी में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 631 विद्यार्थी जॉब हासिल करे में सफल रहे हैं। इस वर्ष संस्थान के 93.76 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। संस्थान की तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे को 82 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) के पैकेज के साथ ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलसियन ने लॉक किया है।

311 से अधिक छात्रों को 10 लाख से अधिक पैकेज

प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित बीटेक के 631 विद्यार्थियों में से 311 को 10 लाख रुपये से अधिक के ऑफर मिला है। वहीं 70 विद्यार्थियों को 20 लाख रुपये से अधिक, 37 विद्यार्थियों को 30 लाख और 11 विद्यार्थियों को 50 लाख रुपये से अधिक सालाना पैकेज मिला है। इसमें औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

इन कंपनियों ने चलाया प्लेसमेंट ड्राइव
अमेजन, ऑर्कल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील समेत टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पॉवर्स, वेदांता एवं अन्य।

[wpse_comments_template]

Latest Posts