spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरArka Jain University में Ratan Tata को म्यूरल द्वारा श्रद्धांजलि, Bharat Ratn...

Related Posts

Arka Jain University में Ratan Tata को म्यूरल द्वारा श्रद्धांजलि, Bharat Ratn की मांग का प्रस्ताव, पूरे सप्ताह होंगे कार्यक्रम

Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी ने प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी, पद्म विभूषण रतन नवल टाटा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया, जहां विश्वविद्यालय परिसर के ‘वाल ऑफ टाटाज़’ में स्थापित रतन टाटा के म्यूरल पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस म्यूरल को यूनिवर्सिटी के फैशन डिज़ाइन के असिस्टेंट प्रोफेसर अनूप सिंह ने बनाया है। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक-सह-कुलसचिव, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने रतन टाटा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक सफल उद्योगपति थे, बल्कि एक महान परोपकारी भी थे, जो देश और दुनिया की विभिन्न आपदाओं में सहायता करने में सदैव अग्रणी रहे। शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

परिसर निदेशक, डॉ. अंगद तिवारी ने कहा कि रतन टाटा एक संत उद्योगपति थे, जिनके व्यक्तित्व में सरलता, सौम्यता और सभ्यता कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को रतन टाटा को भारत रत्न देने का मांग-पत्र भेजा जाएगा, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने समर्थन किया।

बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) एस. एस. रज़ी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतन टाटा ने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर सफलता दिलाई और भारत का नाम गौरवान्वित किया।

विश्वविद्यालय ने रतन टाटा की स्मृति में पूरे सप्ताह विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, क्विज, फिल्म स्क्रीनिंग, भाषण और स्किट जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज पाठक ने किया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts