- जय कुमार पाठक की उपलब्धि कॉलेज के बीसीए विभाग की उत्कृष्टता का प्रमाण है : प्राचार्य
Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम कॉलेज के बीसीए विभाग के छात्र जय प्रकाश पाठक ने कॉलेज व लौहनगरी को किया गौरवांवित किया है। उन्होंने अपनी योग्यता साबित करते हुए देश की अग्रणी कंपनी डील में जॉब हासिल की है। उन्हें कंपनी की ओर से 60 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर लॉक किया गया है। यह जय कुमार के असाधारण कौशल, समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
इसे भी पढ़ें : Arka Jain University Aarambh 2024 : ईमानदार और निष्ठावान बनें, लक्ष्य जरूर हासिल होगा : सूरज कुमार
कॉलेज की ओऱ से बताया गया है कि यह उपलब्धि उनकी शैक्षणिक और पेशेवर यात्रा में मील का पत्थर है और हम उनकी यह उपलब्धि कॉलेज और जेम फाउंडेशन समेत पूरे शहर के लिए गौरवपूर्ण है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जाखनवाल ने कहा कि जय कुमार पाठक की सफलता कॉलेज के छात्रों की क्षमता और यहां दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का एक शानदार उदाहरण है।
इसे भी पढ़ें : XLRI Jamshedpur : एक्सएलआरआई में 26 व 27 अगस्त को होगा “एचआर फॉर गुड” कॉन्क्लेव, शामिल होंगे एचआर क्षेत्र के दिग्गज
डॉ मीता जाखनवाल ने कहा है कि कॉलेज के बीसीए विभाग ने लगातार प्रतिभाशाली और उद्योग जगत के लिए कुशल पेशेवरों को तैयार किया है। इसी कड़ी में जय कुमार पाठक की उपलब्धि कॉलेज के बीसीए विभाग की उत्कृष्टता का प्रमाण है।
इसे भी पढ़ें : Kolhan University : एलबीएसएम, एबीएम व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के 70 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर पुरी रवाना
जेम फाउंडेशन के एडमिस्ट्रेटर एएफ मदन समेत कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जय कुमार को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
[wpse_comments_template]