spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलMLA Saryu Roy in Jharkhand Legislative Assembly : निगम के गोदामों तथा...

Related Posts

MLA Saryu Roy in Jharkhand Legislative Assembly : निगम के गोदामों तथा राशन डीलरों के पास सामग्रियों का भंडारण रिकॉर्ड नहीं : सरयू राय

  • – विभाग को नहीं पता कि दिसम्बर-2014, दिसम्बर-2019 और जून-2024 को गोदामों में कितना अनाज था
  • – कडरू गोदाम के पास जेसीबी से खोदकर निकाले गए सड़े अनाज की जांच के लिए विभागीय जांच दल गठित

Ranchi/Jamshedpur : जेसीबी लेकर राज्य खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण करने वाले खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता की गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान पोल खुल जाने का विधायक सरयू राय ने दावा किया है। विधानसभा में विधायक सरयू राय का अल्पसूचित प्रश्न का खाद्य आपूर्ति विभाग के जवाब के लिए सूचीबद्ध था। श्री राय ने बताया है कि उनके प्रश्नों का विभाग की ओर से लिखित उत्तर दिया गया है।

पहले प्रश्न पर विभाग ने बताया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज को गोदामों तक पहुंचाने का दायित्व झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड झारखंड का है, सरकार का नहीं। इसी प्रकार धोती-लुंगी-साड़ी, नमक-चीनी आदि के बारे में भी विभाग ने सही स्थिति बता दी है।

विभाग ने श्री राय के अगले प्रश्न पर बताया है कि निगम के गोदामों तथा राशन डीलरों के पास अनाज एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा दिसम्बर-2014, दिसम्बर-2019 और जून-2024 तक कितनी है, इसकी जानकारी विभाग को नहीं है। विधायक सरयू राय का प्रश्न विभाग में प्राप्त होने के बाद निगम और खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय की ओर से ये जानकारियां खाद्य निगम और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों से मांगी गई हैं।

जेसीबी से खोदकर कडरू गोदाम के पास जमीन में गाड़े दिये गए सड़े अनाज को निकालने के बारे में विभाग ने अपने मंत्री के वक्तव्यों एवं टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया है और एक जांच दल का गठन किया है।

[wpse_comments_template]

Latest Posts