Jamshedpur : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से जमशेदपुर के सभी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की गयी। इस संबंध में परिषद की ओर से गुरुवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में इस बार झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की गई है।
इस दौरान परिषद के प्रांत खेलो भारत के संयोजक अमन ठाकुर ने कहा कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है। कंपार्टमेंटल परीक्षा में पासआउट विद्यार्थी नामांकन लेकर आगे की शिक्षा पूरी कर सकें। अत: उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को चांसलर पोर्टल पुन: खोलना चाहिए अगर विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल समय से नहीं खोलता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा। इसके जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। जिस प्रकार विश्विद्यालय प्रशासन का रवैया है, वह चाहते ही नहीं है कि छात्र एडमिशन लें और आगे की शिक्षा पूरी करें।
उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर चांसलर पोर्टल नहीं खुला और ये विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह गये, तो परिषद जोरदार आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपनेवालों में परिषद के शुभम कुमार, रितिक सिंह, आनंद कुमार, अभिजीत कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, ओम कुमार समेत अन्य अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
[wpse_comments_template]