Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत एलबीएसएम कॉलेज, एबीएम कॉलेज एवं जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग में अध्ययनरत स्नातक (यूजी) छठे सेमेस्टर के विधार्थी बुधवार को चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए पुरी के लिए रवाना हुए। भ्रमणकारी दल में 70 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस दल का नेतृत्व प्रो ऋतु, डॉ संतोष कुमार, डॉ सुरभि सिन्हा, डॉ आलोक कुमार चौबे, प्रो सोनम वर्मा कर रहे हैं।
इस दल में एलबीएसएम कॉलेज के 39, वर्कर्स कॉलेज के 15 एवं एबीएम कॉलेज के 16 विद्यार्थी शामिल हैं। बताया गया है कि भूगोल विषय में शैक्षणिक भ्रमण पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसमें छात्र कक्षा की चहारदीवारी के साथ ही बाहर जाकर भौतिक स्थल पर प्रेक्षण करना भी सीखते हैं। इससे उस भू-भाग की वास्तविक समझ विकसित होती है और उनका व्यक्तित्व विकास होता है।इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं को कोणार्क सूर्य मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, उदयगिरि एवं खंडगिरि, नंदन कानन जूलॉजिकल उद्यान इत्यादि का दौरा कराया जाएगा। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को प्राचीन मंदिरों का इतिहास, भौगोलिक स्थिति, वास्तुकला, परंपरा एवं जीवन शैली के बारे में बताया जाएगा।
[wpse_comments_template]