spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलKarim City College "SATRANG-14" : करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क का वार्षिक...

Related Posts

Karim City College “SATRANG-14” : करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव सतरंग-14 “अदाकारी” के साथ आरंभ, Kolhan University के रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती ने कहा-व्यक्तित्व निर्माण में काला का बड़ा महत्व है

Jamshedpur : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में कॉलेज के सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “सतरंग-14” प्रारंभ हुआ। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती और सम्मानित विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया तथा अपने विचार रखे। कॉलेज के छात्रों ने स्वागत नृत्य और स्वागत गान प्रस्तुत किये। इस अवसर पर दीपक कुमार ने लाइव स्केचिंग की भी प्रस्तुति की।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती तथा सम्मानित अतिथि डॉ बीके सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सतरंग को परिभाषित किया। साथ ही जीवन में कला, साहित्य, संगीत व संस्कृति को महत्व को रेखांकित किया । डॉ राजेंद्र भारती ने इस बात पर बल दिया कि मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में खेल और काला का बड़ा महत्व है। खेलों से हमें व्यायाम एवं सामाजिकता प्राप्त होती है और कला हमारी भावनाओं को विकसित करती है। सतरंग के पहले दिन की शुरुआत “अदाकारी” से हुई जिसके निर्णायक मोहम्मद निजाम, ललन शर्मा, अबरार खान और निशान सिंह थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts