spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलKarim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग में...

Related Posts

Karim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग में तीन दिवसीय प्रेमचंद जयंती समारोह अतिथि व्याख्यान के साथ संपन्न

Jamshedpur : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग में आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह शुक्रवार को तीसरे व अंतिम दिन अतिथि व्याख्यान के साथ संपन्न हुआ। विषय था “प्रेमचंद और आज”। इसमें मुख्य वक्ता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छत्तीसगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर मुनि राय थे। सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो रेयाज ने अतिथि का स्वागत करते हुए प्रेमचंद की कहानियों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ संध्या सिन्हा ने हिन्दी साहित्य में प्रेमचंद के महत्व को रेखांकित किया।

अतिथि वक्ता डॉ राय ने अपना वक्तव्य प्रारंभ करते हुये छात्रों को प्रेमचंद की कहानियों से अवगत कराया और उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा की और उन्होंने छात्रों को सम्बोधित किया कि आज भी प्रेमचंद पठनीय है। उन्होंने कहानियों से उदाहरण देते हुए उनकी विशेषताओं की चर्चा की। कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र गुप्त ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और अपने विचार रखे।

समापन पर छात्र-छात्राओं ने अपने प्रश्न और शंकाओं को वक्ता के सम्मुख रखा जिसका संतोषजनक उत्तर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि आज भी प्रेमचंद प्रासंगिक हैं। जिन समस्याओं को प्रेमचंद ने उठाया व समस्याएं आज भी हमारे समाज में विद्यमान है। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ संध्या सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डाॅ फिरोज आलम ने किया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts