Adwik / Jamshedpur : राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक के सत्ताधारी दलों में महिला वोटरों को लुभाने की होड़ मची है। केंद्र के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां “गोगो दीदी योजना” के तहत साल में 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष 18 से 100 वर्ष तक की सभी महिलाओं को देने की घोषणा की है। वहीं झारखंड के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अब “झामुमो सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को साल में 30 हजार रुपये देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए झामुमो (JMM) ने ईसीआईएसवीईईपी (ECISVEEP) से अनुमति मांगी है। झामुमो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इससे संबंधित जानकारी सार्वजनिक की है।
हम किसी से कम नहीं
भाजपा (BJP) ने “गोगो दीदी योजना” के तहत प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये प्रत्येक महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की घोषणा की है। इस तरह साल भर में कुल राशि 25 हजार रुपए होती है। वहीं झामुमो ने अपनी उक्त योजना के तहत प्रत्येक महीने की 01 तारीख को 2500 रुपये प्रत्येक महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की घोषणा की है। इस तरह साल भर में कुल राशि 30 हजार रुपए होती है। हालांकि भाजपा ने अपनी योजना का लाभ राज्य में सरकार बनाने के बाद देने की घोषणा की है, लेकिन झामुमो की ओर से फिलहाल ऐसी कोई घोषणा या जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Netaji Subhash Medical College and Hospital में गॉल ब्लाडर का पहला ऑपरेशन सफल
शक्ल झामुमो की, नकल भाजपा की
“झामुमो सम्मान योजना” का फॉर्म भाजपा के “गोगो दीदी योजना” की ही नकल है। अंतर सिर्फ इतना है कि झामुमो के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सार्वजनिक किया गया “झामुमो सम्मान योजना” के फॉर्म पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर है और भाजपा के “गोगो दीदी योजना” के फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है। इसके अलावा दोनों ही फॉर्म पर मांगी गई सभी जानकारी क्रमशः एक समान है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Govindpur Ravan Dahan Meeting : गोविंदपुर में होगा 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन, अर्जुन मुंडा होंगे मुख्य अतिथि
मंईयां सम्मान योजना से झामुमो सम्मान योजना तक
इस विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की होड़ नहीं तो और क्या माना जा सकता है? झारखंड की हेमंत सरकार ने पहले “मंईयां सम्मान योजना” के तहत किश्त दर किश्त राज्य भर में 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्रत्येक महीने 1000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। उसके जवाब में भाजपा ने राज्य में अपनी सरकार बनने पर “गोगो दीदी योजना” के तहत प्रत्येक महीने प्रत्येक महिला को 2100 रुपये देने की घोषणा कर दी। साथ ही पार्टी स्तर पर फार्म भी भरवा रही है। जिस झामुमो राज्य निर्वाचन आयोग में इसके खिलाफ शिकायत की है, अब वही झामुमो खुद इसकी नकल करते हुए “झामुमो सम्मान योजना” के लिए अनुमति मांग रहा है।