spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur Women's College : वीमेंस यूनिवर्सिटी में मना अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्स दिवस

Related Posts

Jamshedpur Women’s College : वीमेंस यूनिवर्सिटी में मना अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्स दिवस

Jamshedpur : सिदगोड़ा स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कॉमर्स विभाग में अंतर्राष्ट्रीय कॉर्मस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट शिव चौधरी तथा कंपनी सेक्रेटरी सुरोजित भूमिज ने केंद्रीय बजट 2024 पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार के आम बजट में पूंजी लाभ में मूल्य सूचकांक को हटाया तथा स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार किया गया है।

इससे पूर्व यूनिवर्सिटी की कॉमर्स विभागाध्यक्ष सह डीन डॉ दीपा शरण ने स्वागत भाषण किया। इस क्रम में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्स दिवस की महत्ता बतायी। उन्होंने विभाग के कॉमर्स क्लब के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति तथा डॉ छगनलाल अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन भावना कुमारी व श्वेता पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts