spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur Women's College : लाइब्रेरी साइंस को उन्नत करने में डॉ रंगनाथन...

Related Posts

Jamshedpur Women’s College : लाइब्रेरी साइंस को उन्नत करने में डॉ रंगनाथन की भूमिका भुलाई नहीं जा सकती : डॉ अंजिला गुप्ता

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सोमवार को लाइब्रेरी साइन्स विभाग द्वारा ‘लाइब्रेरियन्स डे’ का आयोजन किया गया, जो एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था जिसमें लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन की भूमिका को सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : पुस्तकालय विज्ञान के पितामह प्रो रंगनाथन की मेहनत ने देश को विश्व में दिलाई अहम पहचान : प्रो आचार्य ऋषि रंजन

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ एसआर रंगनाथन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ हुई, जो एक प्रसिद्ध लाइब्रेरियन और शिक्षाविद थे। यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाइब्रेरी को उन्नत करने में डॉ रंगनाथन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : Jharkhand gangster Aman Sahu connection With Gangster Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के खतरनाक सदस्य सुनील मीणा का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सीधा सम्पर्क

इसके बाद, यूनिवर्सिटी की सीवीसी डॉ अत्रपूर्णा झा ने सभी छात्राओं को लाइब्रेरी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो छात्राओं को ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Workers College : नशामुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने में सहभागिता बनें छात्र : डॉ महालिक

लाइब्रेरी इन्चार्ज डॉ रिजवाना परवीन ने लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी एक ऐसा स्थान है जहां छात्राएं ज्ञान प्राप्त कर सकती हैं और अपने भविष्य को आकार दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur SKPS Sawan Mahotsav : श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं ने संयुक्त रूप से मनाया सावन महोत्सव

लाइब्रेरी साइंस की छात्राओं नवनीता, मीना और श्रेया ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे जीवन में ज्ञान और शिक्षा को बढ़ावा देता है। डॉ अनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी को शुभकामनाएं दीं।

[wpse_comments_template]

Latest Posts