– पृथ्वी पार्क के पास बनी पानी टंकी का लिया जायजा
Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने गुरुवार सुबह पृथ्वी पार्क (मानगो) के सामने स्थित पानी टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दोपहर में उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग, और मानगो नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए।
विधायक ने 2018 में शिलान्यास के बाद भी पृथ्वी पार्क और बालीगुमा की पानी टंकियों का संचालन शुरू न होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से टंकियों के चालू होने में हो रही देरी का कारण पूछा और इसे 30 दिनों के भीतर चालू करने का आदेश दिया।
ट्रांसफार्मर की समस्या दूर, टंकी संचालन जल्द होगा शुरू
पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पानी टंकी के ट्रांसफार्मर में लोड लेने की समस्या थी, जिसे विद्युत विभाग ने ठीक कर दिया है। अब टंकी में पानी भरकर उसकी जांच शुरू की जाएगी। विधायक राय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि टंकी संचालन में कोई और देरी न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि दूरस्थ क्षेत्रों जैसे शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके और बगानशाही में भी पानी की आपूर्ति हो।
मोटर पंप खरीद के लिए वित्तीय वर्ष में कार्य पूरा करने का निर्देश
विधायक राय ने पेयजल विभाग को इंटकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप की कमी दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने मानगो नगर निगम को कहा कि पानी के मद से वसूली गई राशि का उपयोग कर इस वित्तीय वर्ष में मोटर पंप खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके अलावा, स्टैंडबाई मोटर पंप भी रखने को कहा ताकि आपूर्ति बाधित न हो।
बालीगुमा टंकी के संचालन में बैंक गारंटी बनी बाधा
बालीगुमा पानी टंकी का संचालन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ठेकेदार द्वारा बैंक गारंटी न देने के कारण अटका हुआ है। सरयू राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठेकेदार का बकाया बिल जल्द से जल्द भुगतान किया जाए, जिससे वह बैंक गारंटी जमा कर सके।
पाइपलाइन बिछाने और अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की समीक्षा
विधायक ने पेयजल विभाग और निगम के अधिकारियों से कहा कि वे पाइपलाइन बिछाने और अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लंबित कार्यों की सूची तैयार करें। इसके लिए फील्ड स्टाफ और अभियंताओं के साथ बैठक कर जल्द कार्ययोजना बनाएं।
नगर निगम की बैठक बुलाने के निर्देश
सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव से कहा कि नागरिक सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, कचरा उठाव और नालियों की मरम्मत को लेकर बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई।
[wpse_comments_template]