spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur visit of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार...

Related Posts

Jamshedpur visit of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आएंगे जमशेदपुर, छह वंदेभारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर का दौरा करेंगे, जहां वे टाटानगर रेलवे स्टेशन से छह नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के निर्देश पर पार्किंग स्थल और कार्यक्रम स्थल के आसपास लगे पुराने सीसीटीवी कैमरों को बदलकर 40 नए कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, 10 नए मेटल डिटेक्टर भी स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी 7 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है।

 

प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह 8:45 बजे नई दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद वे टाटानगर स्टेशन पहुंचकर सुबह 10:15 बजे वंदेभारत ट्रेनों को रवाना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे 12:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर वहां से गुजरात के अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे।

 

वंदेभारत ट्रेनें जिन्हें प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे

  • टाटा-पटना
  • वाराणसी-देवघर
  • टाटानगर-ब्रह्मपुर (ओडिशा)
  • हावड़ा-धनबाद-गया
  • हावड़ा-दुमका-भागलपुर
  • हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला

[wpse_comments_template]

Latest Posts