Jamshedpur : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर रविवार को छोटा गोविंदपुर थीम पार्क स्थित काली मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने लगभग 100 छायादार और फलदार वृक्षों के पौधे रोपे। इसमें बरगद, पीपल, नीम, जामुन, आम आदि के पौधे शामिल थे।
गोविंदपुर निवासी तरुण कुमार ने बताया कि प्रकृति की स्वच्छता के लिए हर साल की तरह इस साल भी हमारी टीम की ओर से पौधरोपण किया जाता है।
इस अवसर पर छोटे बच्चे, महिलाओं के साथ ही तमाम लोग शामिल थे। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर यादव, भूषण प्रसाद, विजय सिंह, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, तरुण श्रीवास्तव समेत अन्य सी सराहनीय भूमिका रही।