Jamshedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सोनारी मंडल में पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे “गोगो दीदी योजना” के फॉर्म वितरण की शुरुआत की गयी। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटाशंकर पांडेय ने इसकी विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही “गोगो दीदी योजना’ के तहत सभी माताओं-बहनों के बैंक खाते में निश्चित तौर पर हर महीने की 11 तारीख को 2 हजार 100 रुपये पहुंच जाएंगे।
श्री पांडेय ने का कि “गोगो दीदी योजना” के माध्यम से माताएं-बहनें समृद्ध और सशक्त बनेंगी। इस अवसर पर भाजपा के सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, महामंत्री नारायण, उपाध्यक्ष सत्येंद्र समेत मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]