spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur: बीपीएम मवि और नव प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए...

Related Posts

Jamshedpur: बीपीएम मवि और नव प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए स्थल निरीक्षण

Jamshedpur : बर्मामाइंस स्थित बीपीएम मध्य विद्यालय में रसोईघर के निर्माण के लिए बुधवार को कार्यपालक अभियंता ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, किरण कुमारी ने विद्यालय प्रांगण में पेवर्स ब्लॉक (शौचालय) की भी मांग की, जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

इसी क्रम में टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के भवन का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है, जिस कारण बारिश के मौसम में पानी रिसने की समस्या होती है। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कार्यपालक अभियंता से डीप बोरिंग की भी मांग की, क्योंकि विद्यालय में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस दौरान पुष्पा मिश्रा, किरण कुमारी, राहुल कुमार, मुन्ना देवी, करनदीप सिंह, रीता महानंद, रीना कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts