Jamshedpur : ईडेन पार्क दुर्गा पूजा कमिटी कदमा में दुर्गा पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन किया गया। पूजा पुरोहित रवींद्र नाथ गांगुली ने संपन्न करवायी।
भूमि पूजन के दौरान पूजा कमेटी के प्रदीप कुमार दास, एसएन चौधरी, एससी तिवारी, आर के सिंह, विक्रांत सिंह, सुजॉय सरकार, तपन डे, वी गोपाल राव, जेपी पल्लव, सुकेश झा , बी चक्रवर्ती, एसवाई राव, एमके झा, एके चौधरी, जयराम राव, दीपाली चौधरी, ए गिरिजा, मीता मुखर्जी, भानुमती गुहा, पूर्णिमा बागची, मधुमिता डे, हर्षित, राजवीर, साई, अनिकेत, ओम सीनियर, ओम जूनियर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]