spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur NTTF R. D. Tata Technical Center : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी...

Related Posts

Jamshedpur NTTF R. D. Tata Technical Center : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी केंद्र में ‘फ्रेशर्स डे’ के साथ नए सत्र की शुरुआत

  • प्राचार्य प्रीता जॉन ने कहा-तकनीकी शिक्षा’ देश की जरूरत

Jamshedpur : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में नए सत्र की शुरुआत हुई। यहां आयोजित फ्रेशर्स डे समारोह में नये बैच के छात्रों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और रमेश राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। प्राचार्य प्रीता जॉन ने विद्यार्थियों को ‘तकनीकी शिक्षा’ को देश की जरूरत बताते हुए,उसपर अमल करने को कहा ,जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग होगा।

उन्होंने कहा कि बच्चों को अभी से कड़ी मेहनत कर अनुशासन का पालन करना चाहिए,तभी जीवन में सफलता हासिल होगी। प्रशिक्षुओं द्वारा संगीत, नृत्य और बैंड प्रदर्शन की एक सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स से त्रिशा और समूह, कॉम्पटर्स से अनुप्रिया और समूह, टूल एंड डाई मेकिंग से राहुल और समूह, और मेकाट्रॉनिक्स से अनीशा और समूह ने अपने शानदार नृत्य प्रदर्शनों से मंच पर धूम मचा दी। आकाश और समूह के गीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रशिक्षुओं की स्वयं कमाई की पहल थी, जिन्होंने विभिन्न वस्तुओं और खाने-पीने की दुकानों का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और फोटो सत्र के साथ हुआ। स्मृति रेखा मिश्रा और अभिषेक कुमार यादव ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। कार्यक्रम में पल्लवी, नेहा, रोहित कुमार सिंह, हिरेश, दीपक सरकार, लक्षण सोरेन, प्रीति, मंजुला, पंकज, नकुल, मनीषा समेत अन्य उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts