spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur Mango Road Accident : तेज रफ्तार कार की टक्कर से केरला...

Related Posts

Jamshedpur Mango Road Accident : तेज रफ्तार कार की टक्कर से केरला पब्लिक स्कूल के दो बच्चे गंभीर, एमजीएम में इलाजरत

Jamshedpur : मानगो में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार केरला पब्लिक स्कूल मानगो के छात्र अंश गुप्ता (8) और रिद्धि गुप्ता (17) अपने पिता आयुष गुप्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार के पास एक तेज रफ्तार कार (जेएच05डीडी-9358) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे अंश गुप्ता के सिर पर गंभीर चोटें आयीं, जबकि उसकी बहन रिद्धि गुप्ता के चेहरे पर गहरी चोटें आयीं और उसका पैर भी टूट गया है।

हादसे के बाद दोनों घायल बच्चों को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। वहां दोनों घायल बच्चों का इलाज जारी है। अंश गुप्ता केरला पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है, जबकि उसकी बहन रिद्धि 10वीं कक्षा की छात्रा है।

घटना के बाद कार सवार व्यक्ति ने घटनास्थल पर थोड़ी देर रुककर बच्चों के पिता आयुष गुप्ता से अस्पताल में मिलने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर वह वहां से चला गया और उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और सख्ती की मांग कर रहे हैं।

[wpse_comments_template]

Latest Posts