spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur Jemco Gurudwara : जेम्को गुरुद्वारा में मना गुरु हरकिशन साहिब जी...

Related Posts

Jamshedpur Jemco Gurudwara : जेम्को गुरुद्वारा में मना गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व, कीर्तन गुरबाणी का हुआ गायन

Jamshedpur : सिख धर्म के आठवें पातशाही साहब श्री गुरु हरकिशन महाराज का प्रकाश पर्व सोमवार को जेम्को गुरुद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन गुरबाणी का गायन हुआ। सजे दीवान के समक्ष सामूहिक रूप से गुरबाणी शब्द कीर्तन की बाहर चली।

यह भी पढ़ें : Jamshedpur women’s University : जन्म से मृत्यु तक मानव के अलग-अलग अधिकार हैं : सुचित्रा सिन्हा

कीर्तनी जत्था भाई संदीप सिंह (लुधियाने वाले) ने कीर्तन गायन किया “श्री हरि कृष्ण ध्याइए जिस दिठे सब दुख जाए…” के साथ सामूहिक शब्द कीर्तन का आगाज किया। वहीं भाई संदीप ने “दुख भंजन तेरा नाम जी दुख भंजन तेरा नाम, आठ पहर आराधिए पुरण सद्गुरु ज्ञान…” शबद कीर्तन गाकर गुरु हरकिशन महाराज से सभी संगत के लिए दे आरोग्यता के दांत मांगी।

यह भी पढ़ें : Singhbhum Chamber of Commerce and Industry : पश्चिम बंगाल से आलू की आवक पर रोक हटायी जाय : अनिल मोदी

कार्यक्रम के समापन पर सुख-शांति व सरबत के भले की अरदास के पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह, बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, करनदीप सिंह, अवतार सिंह , राजेंद्र सिंह , बलविंदर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts