Jamshedpur : गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में इस वर्ष 12 अक्टूबर को 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का भव्य दहन किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और बाबूलाल सोरेन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन “श्रीश्री वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रावण दहन समिति” द्वारा किया जा रहा है। समिति की बैठक चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता व संस्थापक राधेश्याम सिंह के कार्यालय में हुई। बैठक का संचालन महामंत्री कमलेश सिंह ने किया।
बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में ललन साह, सुनील सिंह, विजय यादव, रमन झा, पवन सिंह, मधु सिंह, जुगनू वर्मा, धीरज सिंह, उपेंद्र, विकास सिंह, मिहिर दास, उमाशंकर, शंकर सिंह, अमर बहादुर सिंह और मनोज दास शामिल थे।
महामंत्री कमलेश सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष गोविंदपुर में बनने वाला रावण का पुतला 51 फीट ऊंचा है, जिसे बंगाल से आए कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में तीन घंटे तक आतिशबाजी की जाएगी, जिसका संचालन ओडिशा से आई विशेष टीम द्वारा किया जाएगा।
[wpse_comments_template]