विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह व जिले भर के नाई समाज के लोग हुए शामिल
Jamshedpur : जमशेदपुर में नाई समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सामुदायिक भवन की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे देखते हुए जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने पहल की। इसके बाद छोटा गोविंदपुर में नाई समाज के भवन निर्माण का भूमि आवंटन करवाया था। मंगलवार को यहां भूमि पूजन कर पूरे विधि विधान से आवंटित भूमि को नाई समाज को सौंपा गया। यहां गोविंदपुर, टेल्को, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा में नाई समाज के लोग काफी संख्या में रहते हैं।
इस अवसर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पूरे जमशेदपुर स्तर पर नाई समाज के विकास, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई सामुदायिक भवन निर्माण नहीं था। इसे देखते हुए गोविंदपुर में खाता संख्या 265 प्लॉट संख्या 694 में अंचल की ओर से 10 डिसमिल जमीन आवंटित की गयी थी। आज पूरे विधि विधान के साथ सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमि का भूमि पूजन कर समाज को सुपूर्द किया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और सभी जाति का संतुलित विकास ही बेहतर समाज की स्थापना कर सकते हैं।
स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में नाई समाज की वर्षों पुरानी मांग आज विधायक मंगल कालिंदी के सहयोग से पूरी की जा रही है। इसे लेकर इस क्षेत्र के तमाम नाई समाज के लोग विधायक श्री कालिंदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर नाई समाज के स्थानीय अध्यक्ष राजू ठाकुर, सचिव उमेश ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, पापुन प्रमाणिक, गोविंद ठाकुर, आदित्य ठाकुर, विजय ठाकुर, चंदन ठाकुर, आदित्य शर्मा, अनिल ठाकुर, तरुण प्रमाणिक, नवरतन ठाकुर, विजय ठाकुर, संजय ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, जेएमएम के समीर दास, रामनवमी सिंह, देवराज, दिनेश सिंह, रजनी दास, राजबान्न सिंह, संजय सिंह, कांग्रेस के नरेश गौरा, बालाजी भगत, रवि चौधरी समेत नाई समाज अनेक महिला-पुरुष उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]