spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur East Congress : रघुवर दास ने मजदूरों का दर्द जानते हुए...

Related Posts

Jamshedpur East Congress : रघुवर दास ने मजदूरों का दर्द जानते हुए भी उनकी अनदेखी की : विजय खां

Jamshedpur : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव और पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। विजय खां और जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकार ने रघुवर दास के कार्यकाल में मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान न देने की आलोचना की। विजय खां ने कहा कि रघुवर दास अक्सर खुद को मजदूरों का प्रतिनिधि बताते हैं, लेकिन विधायक और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मजदूरों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़ी कंपनियां बंद हो गईं, जिसके चलते हजारों मजदूरों को आर्थिक संकट झेलना पड़ा।

विजय खां ने कहा कि रघुवर दास के विधायक चुने जाने के बाद, क्षेत्र में स्थित केबल कंपनी, टायो रोल्स, और टाटा एग्रिको जैसी कंपनियों को बंद होते देखा गया। 2016 में टायो रोल्स और टाटा एग्रिको बंद हो गईं, जबकि टाटा हिटाची जैसी बड़ी कंपनी जमशेदपुर से खड़गपुर स्थानांतरित हो गई। इन बंद और स्थानांतरित हुई कंपनियों के चलते कई मजदूरों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया, लेकिन रघुवर दास ने इस स्थिति को सुधारने की कोई कोशिश नहीं की।

विजय खां ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजदूरों के हक के लिए काम करती आई है। चाहे टाटा मोटर्स में स्थायीकरण का मामला हो या नुवोको सीमेंट के मजदूरों के वेतन संबंधी मुद्दे, कांग्रेस और इंटक ने हमेशा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने भाजपा पर पूंजीपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा मजदूरों को नजरअंदाज किया है। विजय खां ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब इन मुद्दों पर जवाब चाहती है, और उन्हें विश्वास है कि इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की जीत होगी। डॉ. अजय कुमार क्षेत्र की बंद पड़ी कंपनियों के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने और मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकार, प्रिंस सिंह, बबलू झा, विजय यादव, अजीतेश उज्जैन, केके शुक्ला और अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts