Jamshedpur : Congress Party के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को लेकर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा और पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि अजय कुमार का मजदूर विरोधी और बस्तीवासियों का उत्पीड़क इतिहास रहा है। उन्होंने अजय कुमार पर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अपनी हार को देखते हुए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने आरोप लगाया कि जब अजय कुमार टेल्को (टाटा मोटर्स) के डीजीएम (एचआर) थे, तब उन्होंने मजदूरों की बोनस योजनाओं में कटौती कर उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया था। इसके कारण मजदूरों का सालाना बोनस, जो आज के समय में 40-45 हजार रुपये के बराबर होता, घटकर बहुत कम रह गया। तिवारी ने कहा कि अजय कुमार ने मजदूरों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी प्रहार किया और उनके माता-पिता के इलाज के खर्च को बंद करवा दिया। अस्थायी मजदूरों के लिए भी उन्होंने सुविधाओं में कटौती की, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ा।
भाजपा नेताओं ने बताया कि अजय कुमार ने श्रमिकों को स्थाई करने के अपने वादे से भी मुकर गए। जब रघुवर दास झारखंड के श्रम मंत्री बने, तब उन्होंने दबाव डालकर हर साल 200 अस्थायी मजदूरों को स्थायी करने का समझौता करवाया, जिसका पालन आज भी हो रहा है। रामबाबू तिवारी ने कहा कि अजय कुमार के कारण मजदूरों को न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक आघात भी सहना पड़ा।
इस दौरान, बस्तीवासियों पर भी अजय कुमार की सख्त नीतियों का उल्लेख करते हुए नेताओं ने बताया कि टेल्को की ग्वाला बस्ती के गायत्री नगर में उन्होंने पानी की पाइप लाइन कटवा दी थी, जिससे लोगों को पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ा। बर्मामाइंस के रघुवर नगर में भी उनके कार्यकाल के दौरान लोगों पर लाठियां बरसाई गईं और मुकदमे किए गए, जिसकी पीड़ा आज भी लोग महसूस करते हैं। सीतारामडेरा की उरांव बस्ती में हुए जहरीली शराब कांड पर भी उन्होंने मुआवजा मांग रहे पीड़ितों पर दमन किया।
रामबाबू तिवारी ने कहा कि डॉ. अजय कुमार बस्तीवासियों का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनका इतिहास बस्ती और मजदूर विरोधी नीतियों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुखौटा पहन कर वे एक बार फिर से क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता इस बार इस बहुरुपिये से सावधान रहेगी।
[wpse_comments_template]