spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur blood donation : बड़ौदा घाट में रक्तदान शिविर 15 अगस्त को

Related Posts

Jamshedpur blood donation : बड़ौदा घाट में रक्तदान शिविर 15 अगस्त को

Jamshedpur : बागबेड़ा स्थित रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी बड़ौदा घाट के सहकारिता भवन में 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन स्व बीडी मंडल की सातवीं पुण्यतिथि पर रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से किया गया है। इसकी तैयारियां जोरों पर है।

सोसायटी की ओर से बताया गया है कि लगातार सातवीं बार यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही रक्तदान के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि जल्दी आसपास के क्षेत्रों में घर घर जाकर रक्तदान करने के लिए लोगों से आग्रह किया जाएगा।

श्री कुमार ने बताया कि 15 अगस्त 2024 को रक्तदान शिवि का प्रारंभ 9:30 बजे सुबह से होगा जो संध्या 4:30 बजे तक जारी रहेगा।

रेलवे सोसाइटी के अध्यक्ष प्रहलाद झा तथा सचिव संजय शर्मा ने सोसाइटी के सभी लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।

श्री शर्मा ने कहा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी की पूरी टीम तत्परता से लगी हुई है। उन्होंने बड़ौदा घाट के सभी निवासियों से इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Latest Posts