spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur : Lalbaba Foundry में 125 प्रतिष्ठानों को तोड़ने के नोटिस का...

Related Posts

Jamshedpur : Lalbaba Foundry में 125 प्रतिष्ठानों को तोड़ने के नोटिस का भाजपा ने किया विरोध, MP Vidhyut Varan Mahto ने उपायुक्त से दूरभाष पर की बात, कहा-किसी भी कीमत पर इन्हें उजड़ने नहीं देंगे

  • इन प्रतिष्ठानों के हित में ठोस समाधान निकाले जिला प्रशासन : सांसद

Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लालबाबा फाउंड्री इलाके में बने 125 प्रतिष्ठानों को तोड़े जाने की सूचना पर गुरुवार को भाजपा ने कड़ा विरोध दर्ज किया। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और गुंजन यादव प्रतिष्ठान मालिकों से मिलने पहुंचे और उन्हें भाजपा का पूर्ण समर्थन दिया। सांसद विद्युत वरण महतो ने मौके पर पहुंचकर जिला उपायुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर इस मुद्दे का उचित समाधान निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये प्रतिष्ठान यहां के लोगों की रोज़ी-रोटी का साधन हैं, और हम किसी भी कीमत पर इन्हें टूटने नहीं देंगे। प्रशासन को इन प्रतिष्ठानों के हित में एक ठोस समाधान निकालना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :Jamshedpur Jharkhand : JSSC CGL Examination में धांधली के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन, जमशेदपुर में Chief Minister हेमंत सोरेन का पुतला दहन, CBI जांच की मांग

सांसद समेत भाजपा नेताओं ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती के से खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम हर आंदोलन में दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों के साथ हैं। कई दशकों से हजारों परिवार इन प्रतिष्ठानों से जुड़े हुए हैं, और हम इसे टूटने नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें : Netaji Subhash Medical College and Hospital  में पहले cesarean operation की सफलता के बाद खुशी का माहौल, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए उम्मीद की नयी किरण, अस्पताल में सामान्य प्रसव का खर्च 3 हजार और सिजेरियन के लिए मात्र 10 हजार रुपये

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इन प्रतिष्ठानों को तोड़ने के पीछे कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं की साजिश है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस इस तरह के भय दिखाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता उनकी चाल से पूरी तरह परिचित है और भाजपा इसे सफल नहीं होने देगी।

इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : सोशल मीडिया पर निवेश संबंधी विज्ञापन भरोसेमंद नहीं : विकास एसएस – विश्वविद्यालय में सेबी और एनएसई के सौजन्य से पूंजी बाजार पर सेमिनार आयोजित

सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और गुंजन यादव के साथ संजीव कुमार, चंदन उपाध्याय, नवजोत सिंह सोहेल, दीपक कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सतबीर सिंह, चंचल भाटिया, सत्येंद्र रजक, रंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, राकेश साहू, राजा, आकाश सिंह और अन्य कई लोग उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts