Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नगरागमन को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है, वहीं पिछले बुधवार को जिले की जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, जुगसलाई एवं पोटका विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर भाजपा की रायशुमारी बैठक हुई थी। इसके बाद से अब पार्टी में उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। किसकी दावेदारी कितनी मजबूत और कौन रेस में आगे है। इस पर भी चर्चा होने लगी है। बात अगर मौजूदा विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता की सीट जमशेदपुर पश्चिमी की करें तो, इस सीट पर भाजपा से टिकट के कई दावेदार हैं। इनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। रायशुमारी के बाद पार्टी सूत्रों का कहना है कि इनमें नये चेहरे के रूप में कैप्टन तरुण का नाम भी तेजी से उभर कर सामने आया है। रायशुमारी के साथ तरुण भी टिकट की रेस में शामिल हो गए हैं। शिक्षित, योग्य, कर्मठ, समाज हित में बढ़चढ़ कर रुची लेने और पेशे से पायलट होने के साथ ही वह पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं।
जानकारी के अनुसार कैप्टन तरुण को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों का समर्थन मिला है। इसके साथ ही भाजपा जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मोर्चा के मंडल से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी का भी समर्थन है। इसके बाद से जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा की उम्मीदवारी को लेकर कैप्टन तरुण का नाम बड़ी तेजी से रेस में आया है।
बता दें कि पायलट की नौकरी करने के साथ ही कैप्टन तरुण जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी कई सामाजिक कार्य किए हैं। समर्थ छात्र को पढ़ाई में आर्थिक मदद, पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इलाज का खर्च, क्षेत्र में यथासंभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध एवं दुरुस्त करने आदि का कार्य किया है। उनके कार्यों और जनसेवा से प्रभावित होकर युवाओं ने “तरुण मित्र मंडली” नामक संस्था का भी वर्षों पूर्व गठन किया था, जो आज भी अपने उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव से काम कर रही है।
माना जा रहा है कि यदि ऐसे समाजसेवी, जनसेवी, कर्मठ, योग्य एवं शिक्षित व्यक्ति को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाती है, तो जमशेदपुर पश्चिम की जनता निश्चय ही इस बार आत्ममंथन करेगी। साथ ही परिवर्तन की लहर के साथ सकारात्मक परिणाम भी होंगे।
[wpse_comments_template]