– सदस्यता अभियान को मिलेगी नई दिशा
Jamshedpur : भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू 3 जनवरी 2024 को जमशेदपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे भाजपा जमशेदपुर महानगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और इसे और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
जिला कार्यालय में हुई तैयारी बैठक
साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को इस बैठक की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, सदस्यता अभियान संयोजक और सह संयोजक शामिल हुए।
सुधांशु ओझा ने कहा, “भाजपा का सदस्यता अभियान सिर्फ नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पार्टी की विचारधारा और नीतियों को पहुंचाने का माध्यम है। हमारा लक्ष्य संगठनात्मक विस्तार को मजबूत करना और समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ना है।”
बूथ स्तर पर होगा अभियान मजबूत
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मंडल और बूथ स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक नए सदस्य जुड़ सकें।
सदस्यता अभियान की तैयारियों और प्रगति पर चर्चा करते हुए सुधांशु ओझा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के मार्गदर्शन में होने वाली यह बैठक कार्यकर्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। बैठक में अभियान को गति देने और इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने पर चर्चा की जाएगी।
प्रमुख नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी डॉ. राजीव कुमार, सह प्रभारी संतोष ठाकुर, मंटू चरण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, महामंत्री अनिल मोदी, मंत्री विजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजीत सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, और अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
—
Focus Keywords:
BJP Membership Drive, Aditya Sahu Jamshedpur Visit, BJP Jamshedpur Campaign
SEO Keywords:
BJP membership drive 2024, Aditya Sahu BJP leader, Jamshedpur BJP news, BJP membership progress, BJP Jamshedpur updates
Meta Description:
Discover BJP’s upcoming membership drive meeting on 3rd January in Jamshedpur, led by state leader Aditya Sahu. Learn about campaign progress
and strategies to expand outreach.