spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur ABPSSP celebrated Indian Air Force Day : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक...

Related Posts

Jamshedpur ABPSSP celebrated Indian Air Force Day : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया भारतीय वायुसेना दिवस, कहा-वायुसेना का समन्वय और शौर्य हमारी असली ताकत

Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (All India Ex-Servicemen Services Council) की ओर से मंगलवार को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि 1932 से लेकर आज तक वायुसेना की ताकत उसका शौर्य और अद्भुत समन्वय रहा है। यह शक्ति हमें न केवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बलों में शामिल करती है, बल्कि शांति और सहयोग का संदेश भी देती है।

92वें वायुसेना दिवस के उपलक्ष्य में गोलमुरी के शहीद स्मारक पर भी पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त 35 पूर्व सैनिक शामिल हुए। इनमें से कई वीर सैनिक 1962, 1965, 1971, कारगिल युद्ध, ऑपरेशन पराक्रम और मेघदूत जैसे अभियानों में शामिल रहे हैं।

समारोह की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करत की गयी। इस दौरान साथ ही “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। सुखविंदर सिंह ने संगठन गीत प्रस्तुत किया, जबकि नए सदस्यों का परिचय राजीव कुमार सिंह ने कराया। कुंदन कुमार सिंह ने वायुसेना के इतिहास और संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी गईं।

वायुसेना से सेवानिवृत्त एचपी भारती ने अपने अनुभव साझा किए, जबकि जसबीर सिंह ने संगठन की मुख्य विशेषता के रूप में संकट की घड़ी में सैनिक परिवारों के साथ खड़ा रहने को रेखांकित किया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, अवधेश कुमार, विनय यादव,सुखविंदर सिंह ,राजेश कुमार, उमेश शर्मा ,पवन कुमार,किशोर कुमार केशव कुमार वर्मा,दयानंद सिंह जय प्रकाश,रजनीश कुमार सिंह कुन्दन सिंह ,हरी सिंह सैंडिल,मनोज सिंह,जसबीर सिंह सत्या प्रकाश,आरपी सिंह समेत अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts