spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलEden Park Cleanliness Drive Jamshedpur : ईडन पार्क ने चलाया स्वच्छता अभियान,...

Related Posts

Eden Park Cleanliness Drive Jamshedpur : ईडन पार्क ने चलाया स्वच्छता अभियान, घर-घर फैलाई गई जागरूकता

Jamshedpur : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और समाज को स्वच्छ बनाए रखने की पहल के तहत ईडन पार्क के सदस्यों ने रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व गिरिजा राव ने किया।

घर-घर जाकर दी जागरूकता

कैंपस से बाहर निकलकर ईडन पार्क के सदस्यों ने आसपास की गलियों और घरों में जाकर लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। अभियान का उद्देश्य सिर्फ परिसर तक सीमित न रहकर आस-पड़ोस में भी स्वच्छता का संदेश फैलाना था।

सदस्यों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

अभियान की सफलता में ईडन पार्क के सभी सदस्यों ने अहम योगदान दिया। इस दौरान भानु गुहा, सुकन्या चंद्रशेखर, मीता मुखर्जी, सूतापा तिवारी, नरेंदर कौर, वेणु गोपाल राव, एससी तिवारी, केशो पटेल, प्रदीप कुमार दास, देवाशीष रॉय, अजोय दे, भास्कर राव, राकेश तिवारी और विक्रांत सिंह समेत कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।

स्वच्छता पर दिया जोर

अभियान के दौरान गिरिजा राव ने कहा कि समाज की असली पहचान उसकी स्वच्छता और जागरूकता से होती है। सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न सिर्फ अपने घर बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ और सुरक्षित हो।

आभार जताया

अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आयोजकों ने आभार जताया और कहा कि आगे भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी।

Latest Posts