नए साल के पहले ही दिन धनबाद में हुई इस फायरिंग की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग ने इलाके के लोगों में डर का माहौल जरूर पैदा कर दिया है…
निरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर की अंधाधुंध फायरिंग…
Dhanbad : नए साल 2026 की शुरुआत कोयलांचल धनबाद में दहशत और गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ हुई। बुधवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया नदी काली माटी कॉलोनी में अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का अंदाज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जब चलती बाइक पर सवार युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर अंधाधुंध फायरिंग करता नजर आया। हालांकि इस सनसनीखेज वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलियों की आवाज से लोग सहम गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।
काली मंदिर की ओर से कॉलोनी तक हुई फायरिंग, दहशत
स्थानीय युवक गुड्डू चौहान ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक के पीछे बैठे युवक ने दोनों हाथों में पिस्टल थाम रखी थी और वह काली मंदिर की ओर से फायरिंग करते हुए कॉलोनी की तरफ निकल गया। फायरिंग के दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए।
गुड्डू चौहान के अनुसार, फायरिंग से पहले कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। एक पक्ष में करीब 4 से 5 युवक, जबकि दूसरे पक्ष में 7 से 8 युवक शामिल थे। आरोप है कि इस दौरान गोराई सिंह के बेटे युवराज सिंह द्वारा फायरिंग की गई।
15 हजार रुपये के लेनदेन पर विवाद, मांगने से भड़का मामला
निरसा के एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फायरिंग की यह घटना पैसे के लेनदेन के विवाद से जुड़ी हुई है।
एसडीपीओ के अनुसार, निरंजन नामक युवक ने 15 हजार रुपये लिए थे, जिसकी मांग की जा रही थी। निरंजन पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था और फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था। इसी वजह से उसे तलाशने के लिए युवक निकले थे। रास्ते में ही निरंजन मिल गया, जहां दोनों पक्षों में हल्की झड़प हुई और इसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
आरोपियों की तलाश तेज, जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर ली है, जिसने फायरिंग की है। अनुसंधान जारी है और पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



