spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरCSIR-NML Foudation Day : एनएमएल में मना 83वां सीएसआईआर स्थापना दिवस, Mahindra...

Related Posts

CSIR-NML Foudation Day : एनएमएल में मना 83वां सीएसआईआर स्थापना दिवस, Mahindra Research Valley के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर वेणुगोपाल ने कहा-नयी प्रौद्योगिकियों के विकास के साथ तेजी से बदल रहा है ऑटोमोटिव उद्योग

निबंध व क्विज प्रतियोगिता आयोजित, मेधावी छात्रों व सेवानिवृत कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Jamshedpur : बर्मामाइंस स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के एनएमएल सभागार में गुरुवार को सीएसआईआर का 83वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महिंद्रा रिसर्च वैली, चेन्नई के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर वेणुगोपाल थे। उन के साथ मंच पर सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी और संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी आदित्य मैनक उपस्थित थे।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शंकर वेणुगोपाल ने “भविष्य को आकार दे रही नई सामग्रियां की गतिशीलता” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि महिंद्रा किसानों के लिए अत्याधुनिक तकनीक को सबसे आसान तरीके से पेश करेगा, ताकि भारतीय किसान इसे वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत में पाया जाने वाला लिथियम 5.9 मिलियन टन है और 10 वर्षों में लिथियम आयन बैटरी की कीमत में 90 प्रतिशत गिरावट आयेगी ।

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए नयी प्रौद्योगिकियों के विकास के साथ ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से बदल रहा है। विशेष रूप से बैटरी प्रौद्योगिकी भारतीय उद्योग में नवाचार के लिए प्रमुख प्रेरक शक्ति है। जबकि सरकार ने ईवी बिक्री के लिए एक उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत लिथियम और कोबाल्ट जैसी कई महत्वपूर्ण धातुओं से संपन्न नहीं है, जिनका उपयोग लिथियम-आयन (ली-आयन) बैटरी सेल बनाने के लिए किया जाता है। डॉ. शंकर वेणुगोपाल ने जीवन समाप्त होने वाली ईवी बैटरियों से इन महत्वपूर्ण धातुओं के पुनर्चक्रण के लिए प्रौद्योगिकी विकास पर बल दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की। सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने स्वागत भाषण किया।

निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित
डॉ. शंकर वेणुगोपाल ने निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार तथा सीएसआईआर-एनएमएल के विद्यार्थियों को मेधावी छात्र पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सीएसआईआर-एनएमएल के उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 25 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और जो कर्मचारी 30 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के दौरान सेवानिवृत्त हुए हैं। एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी आदित्य मैनक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

निबंध प्रतियोगिता के विजेता
हिंदी : प्रथम-अनिल माझी, द्वितीय-अरिंदम सेन, तृतीय-डॉ. निखिल कुमार।
अंग्रेजी : प्रथम-प्राची कुमारी, द्वितीय डॉ. श्रीदा पी एवं तृतीय पुरस्कार डॉ. वीणा कुमारी
क्विज प्रतियोगिता के विजेता
विजेता : कुणाल बेरा व सोमनाथ दास।
उपविजेता-वन : चंदन कुमार चौधरी व एलिफ कुंभार।
उपविजेता-टू : पूर्णेंदु कुमार व श्री रवि कुमार।

[wpse_comments_template]

Latest Posts