spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलCBI interrogated the owner of Aastha Builders : आस्था बिल्डर्स के मालिक...

Related Posts

CBI interrogated the owner of Aastha Builders : आस्था बिल्डर्स के मालिक से सीबीआई ने की आठ घंटे पूछताछ

Jamshedpur : आस्था बिल्डर्स के मालिक कौशल सिंह से सीबीआई ने आठ घंटे तक पूछताछ की है। यह पूछताछ पटना के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के घूसखोरी प्रकरण से संबंधित है। सीबीआई ने जमशेदपुर के बिल्डर कौशल सिंह, जो कि कंचन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, के खिलाफ इस मामले में जांच की।

इसे भी पढ़ें : Ghatshila MLA Ramdas Soren took oath as minister : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने चंपाई की जगह ली मंत्री पद की शपथ

सीबीआई की टीम ने पटना में प्रधान आयकर आयुक्त से जुड़े एक मामले में पैरवी कराने के लिए पैसे के लेनदेन के संदर्भ में यह कार्रवाई की। टीम सर्किट हाउस स्थित बिल्डर के आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची और वहां कई दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान, सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के मामले में पूछताछ की।

इसे भी पढ़ें : XLRI HR Conclave-2024 : ब्यूरोक्रेसी और डायनेमिक वर्क एन्वायरमेंट के बीच हो बैलेंस अप्रोच : डॉ जॉन मथाई

बिल्डर कौशल सिंह का कहना है कि सीबीआई को इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला और पूछताछ केवल पैसे के लेनदेन से संबंधित थी। सीबीआई का दावा है कि प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार ने करदाताओं से अवैध वसूली के लिए एक सिंडिकेट बना रखा था, जिसमें जमशेदपुर के कौशल सिंह, धनबाद के अशोक चौरसिया, अनिल सांवरिया, धीरज सिंह, अमर दारूका, और नीरज कुमार अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।

Latest Posts