- भिलाई की महिला की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई; मेडिकल जांच के बाद आरोपी अधिकारी को ले जाया गया छत्तीसगढ़
Bokaro : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एक उच्च पदस्थ अधिकारी को गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीएसएल के कार्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CC&SR) विभाग के महाप्रबंधक (GM) कौस्तुभ बसु पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार जैसे संगीन आरोप लगे हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला पुलिस ने बोकारो पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर आधारित है। पीड़िता ने भिलाई थाने में कौस्तुभ बसु के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामला एक हाई-प्रोफाइल अधिकारी से जुड़ा होने के कारण दुर्ग पुलिस ने पहले आरोपों की प्रारंभिक जांच की। साक्ष्य और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम बोकारो भेजी गई, जिसने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बसु को गिरफ्तार कर लिया।
चिकित्सकीय जांच और अदालती प्रक्रिया
महाप्रबंधक कौस्तुभ बसु को गिरफ्तार करने के बाद दुर्ग पुलिस की टीम उन्हें बोकारो के सदर अस्पताल ले गई। कानूनी प्रावधानों और प्रोटोकॉल के तहत वहां उनकी विस्तृत चिकित्सकीय जांच (Medical Examination) कराई गई। जांच प्रक्रिया पूरी होने और रिपोर्ट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ भिलाई ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कौस्तुभ बसु को भिलाई (दुर्ग) की अदालत में पेश किया जाएगा। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उनकी न्यायिक हिरासत की मांग करेगी, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
बीएसएल प्रबंधन में खलबली
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की महत्वपूर्ण इकाई बोकारो स्टील प्लांट के एक जीएम स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी से औद्योगिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। कौस्तुभ बसु पीआर और सीएसआर जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी संस्थान की छवि के लिए भी बड़ा झटका मानी जा रही है। फिलहाल, इस मामले पर प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


