Jamshedpur (Jharkhand) : संगीत प्रेमियों के जाने-माने टीवी रियल्टी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता व बॉलीबुड सिंगर सलमान अली (Indian Idol fame and Bollywood singer Salman Ali) शनिवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे। वे झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी (Arka Jain University) के बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘आगाज 2026’ के समापन के अवसर पर लाइव कंसर्ट में शामिल होने के लिए यहां आए थे। कंसर्ट से पूर्व यहां बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें लोग इंडियन आइडल फेम के रूप में ही जानते हैं। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें खुशी मिलती है। क्योंकि असली पहचान इंडियन आइडल से ही मिली है। जिसने पहचान दी है, उसके नाम से लोग जानें यह बहुत अच्छा लगता है।
माता के जागरण से की गाने की शुरुआत
सलमान अली ने बताया कि उन्होंने गाने की शुरुआत माता रानी के जागरण से की। उन्होंने बताया कि अनगिनत जागरण किए, जिसमें रात भर भजन गाते थे। इससे रियाज भी होता रहा। जागरण कार्यक्रमों ने उन्हें माता रानी से जोड़ा। वहीं पहले से सूफी गीत गाया करते थे। यह भी हमें परमात्मा से ही जोड़ता है। इस तरह शुरू से ही मैं वही गीत गाता हूं, जो सीधे परमात्मा से कनेक्ट करता है।
‘सुई धागा’ से हुआ बॉलीवुड में डेब्यू
सलमान अली ने बॉलीवुड में सबसे पहला गाना निर्माता-निर्देशक वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ में गाया था। गीत के बोल थे ‘बढ़िया है सब बढ़िया है…।’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में आई फिल्म ‘डंकी’ में गाना गाया है। वहीं सलमान खान के लिए ‘दबंग 3’, सूरज पंचोली के ‘सैटेलाइट शंकर’ समेत अन्य फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा आने वाली कई फिल्मों में भी गाना गाया है।
जो भी गाएं, दिल से गाएं
सलमान अली ने कहा कि जो भी गाएं, दिल से गाएं। जो भी गीत-संगीत से प्यार करता है, दिल से मेहनत करते रहें। उपर वाला उसका फल जरूर देगा। रियाज और संघर्ष करते रहें। युवा गायकों के लिए उन्होंने कहा कि गीत-संगीत से दिल से प्यार करें। एकतरफा कुछ नहीं होता, प्यार भी नहीं। इसलिए यदि आप गीत-संगीत से प्यार करेंगे, तो वह भी आपसे प्यार करेगा और सफलता जरूर मिलेगी।



