- भाजपा ने जनता का जताया आभार, दिखा शानदार जनसमर्थन
Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू ने अपनी ऐतिहासिक जीत पर जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए बुधवार को बारीडीह और सीतारामडेरा के विभिन्न इलाकों में भव्य आभार यात्रा निकाली। भाजपा द्वारा आयोजित इस यात्रा में पूर्णिमा साहू ने जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनकी अपेक्षाओं पर वे पूरी ईमानदारी से खरा उतरेंगी।
विभिन्न बस्तियों से होकर गुजरी यात्रा
आभार यात्रा की शुरुआत एग्रिको चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल से प्रारंभ हुई। इसके बाद यात्रा बारीडीह मंडल के सिदगोड़ा बाजार, विद्यापति नगर, फौजा बागान, कालू बागान, विजया गार्डन, मोहरदा बस्ती, बारीडीह बस्ती, नागाडूंगरी, बागुनहातु, बागुननगर समेत सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत ब्राह्मण टोला, नंदनगर, भुइयांडीह पार्क, कान्हू भट्टा, निर्मल नगर, बाराद्वारी, कुम्हारपाड़ा, कालिंदी बस्ती, भालूबासा चौक, हरिजन बस्ती, शीतला मंदिर होकर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जनता का आभार व्यक्त किया।
महिलाओं ने किया स्वागत, बुजुर्गों से मिला आशीर्वाद
इस आभार यात्रा में विधायक पूर्णिमा साहू खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करती रहीं। जगह-जगह महिलाओं ने फूल और थालियां लेकर उनका स्वागत किया, बुजुर्गों ने तिलक लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया, और मिठाई खिलाकर उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। बाइक रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “पूर्णिमा साहू जिंदाबाद” और “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारों से पूरे मार्ग को गुंजायमान कर दिया।
जनता से संवाद व समस्याओं के समाधान का वादा
यात्रा के दौरान विधायक ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जनता ने सड़क, पानी, बिजली और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा, जिनके समाधान का भरोसा विधायक ने दिया। उन्होंने कहा, “यह जीत जनता की है, और मैं अपनी बहन, बेटी और बहू के रूप में उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
महापुरुषों को श्रद्धांजलि
आभार यात्रा के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिदो-कान्हू और कार्तिक उरांव जैसे महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर वे अपने कार्यक्षेत्र को विकास और सुशासन का आदर्श बनाएंगी।
जनता का समर्थन बना विधायक की ताकत
विधायक पूर्णिमा साहू ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन और आशीर्वाद ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया।
प्रमुख नेता और कार्यकर्ता रहे शामिल
आभार यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राजन सिंह, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन लाल, पवन अग्रवाल, सुशांत पांडा, अमित अग्रवाल, पोरेश मुखी, अभिमन्यु सिंह, संतोष कुमार, कुमार अभिषेक, शैलेश गुप्ता, काजू शांडिल, बिकेश सिंह, अरुण तिवारी, राकेश सिंह, कंचन दत्ता, उमेश साव, रूपा देवी, संजना साहू, तृप्ति दास, रमेश नाग, अजीत कालिंदी, शुभाष मुखी, मृत्यंजय यादव, मिथिलेश साव, अरुण मिश्रा, दिलीप पासवान, जय साहू, सजल भट्टाचार्य सहित कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
गुरुवार को इन क्षेत्रों में निकलेगी आभार यात्रा
भाजपा की यह आभार यात्रा गुरुवार को टेल्को मंडल, बिरसानगर और साकची पूर्वी के इलाकों में निकाली जाएगी। यात्रा सुबह 10 बजे तार कंपनी क्षेत्र से शुरू होगी और विभिन्न स्थानों पर जनता से संवाद करेगी।
[wpse_comments_template]