जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर स्वास्थ्य सेवा के नाम पर जनता को गुमराह व ठगने का आरोप तो लगने ही लगा है। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को सुव्यवस्थित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी वह नाकारा साबित हुए हैं। यह आरोप भाजपा नेता कैप्टन तरुण ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि मानगो क्षेत्र की कई बस्तियों में ऐसी सड़कें हैं, जहां पता ही नहीं चलता कि पहले यह सड़क हुआ करती थी। हल्की बारिश में भी वह सड़कें तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाती हैं।


कैप्टन तरुण ने कहा है कि हाल में जन्माष्टमी के दौरान एक स्कूल वैन सड़क पर फंस गयी थी। बारिश की वजह से सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो चुकी थी। इस वजह से गहराई का भी पता नहीं चल रहा था। उस वैन के पीछे मानगो नगर निगम का 407 ट्रक भी फंसा था। वैन में फंसे बच्चे रोने-बिलखने लगे, तब स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें घर तक पहुंचाया गया। ऐसी है मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति।

विकास और स्वास्थ्य सेवा के बड़े-बड़े दावे करने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता की वोट बैंक की राजनीति अब जनता समझ चुकी है। विधानसभा चुनाव सामने आने के साथ ही जनता भी जागरूक होने लगी है। उनके कार्यों का लेखा-जोखा तैयार होने लगी है। स्वास्थ्य सेवा के नाम पर ठगी का आरोप लगने के साथ ही स्थानीय लोग उनके खिलाफ मुखर होने लगे हैं, वहीं इस बार के चुनाव में जनता उनसे उनके कार्यों का हिसाब भी मांगेगी।
कैप्टन तरुण ने कहा है कि बन्ना गुप्ता बतायें कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र में कितनी योजनाओं, नाली, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया है और कितनी योजनाएं पूरी हुई हैं। कैप्टन तरुण ने कहा है कि सिर्फ हवा-हवाई घोषणाओं और बातों से जनता का कल्याण नहीं होनेवाला है।
[wpse_comments_template]