spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलBJP leader Capt. Tarun targets minister Banna Gupta : बन्ना गुप्ता की...

Related Posts

BJP leader Capt. Tarun targets minister Banna Gupta : बन्ना गुप्ता की करगुजारियों को समझ चुकी है जनता, विधानसभा चुनाव में देगी जवाब : कैप्टन तरुण

Jamshedpur : भाजपा नेता एवं आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम से पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में शामिल कैप्टन तरुण ने क्षेत्र के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सीधे निशाने पर लिया है। उन्होंने मंत्री श्री गुप्ता पर राजनीति की आड़ में और सामाजिक तत्वों को प्रश्नय देने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में मानगो कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी है। इस संबंध में एक वरिष्ठ नेता भी आरोप लगा चुके हैं। बावजूद इस संबंध में मंत्री बना गुप्ता की ओर से कोई बयान अब तक नहीं आया है। इस मामले में श्री गुप्ता ने चुप्पी साध रखी है।

 

इसके अलावा मंत्री बना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगते रहे हैं। इन सभी आरोपों से क्षेत्र की जनता अनिभिज्ञ नहीं है। इस तरह का सामाजिक तत्वों को प्रश्नय, भ्रष्टाचार, 5 साल तक मंत्री रहते हुए क्षेत्र के विकास में नाकामी आदि यह दर्शाती है कि मंत्री बन्ना गुप्ता क्षेत्र की जनता के प्रति कितने समर्पित हैं और लोगों का कितना भला चाहते हैं।

 

कैप्टन तरुण ने कहा है कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का जो मामला प्रकाश में आया है वह साबित करता है कि बन्ना गुप्ता निजी हित के लिए अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लड़ा-भिड़ा कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता अब किसी शिक्षित और स्वच्छ मानसिकता वाले उम्मीदवार को अपना जन प्रतिनिधि चु lनने का मन बना चुकी है। अतः क्षेत्र की जनता इस बार ईवीएम के माध्यम से उन्हें जवाब जरूर देगी।

[wpse_comments_template]

Latest Posts