Jamshedpur : भाजपा नेता कैप्टन तरुण ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा है कि श्री गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र में फिर जनता को भरमानें का काम शुरू कर दिया है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि धरातल पर वे जनहित नहीं, बल्कि निजहित में कार्य करनेवाले व्यक्तित्व के धनी हैं। इस बार चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें अपने वोट से जवाब देगी। कैप्टन तरुण ने कहा है कि मंत्री बना गुप्ता के ही विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल है। यह पूरे कोल्हान में सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला से हर दिन मरीज आते हैं। बावजूद यह अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
कैप्टन तरुण ने कहा है कि अपने पांच साल के इस कार्यकाल में मंत्री बन्ना गुप्ता ने न जाने कई बार एमजीएम अस्पताल का दौरा किया होगा। संभवतः वे अस्पताल में सुविधाओं के अभाव से लेकर मरीजों होनेवाली कठिनाइयों से भी अन्जान नहीं हैं। लेकिन जनता सब देख और जान रही है। इस बार क्षेत्र की जनता किसी शिक्षित और ईमानदार उम्मीदवार को अपना विधायक चुनने का मन बना चुकी है, जो भाजपा के पास है। यह भी कहा जा सकता है कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और राज्य में परिवर्तन यात्रा की सार्थकता होगी।
उन्होंने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता क्या एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की जर्जरावस्था से अवगत नहीं हैं? वहां जर्जर छत के नीचे भय के साये में छात्र रात गुजारते हैं, मंत्री श्री गुप्ता को इसकी भी जानकारी है। उन्होंने खुद वहां का हाल देखा है। छात्रों को आश्वासन भी दिया, लेकिन एक साल बाद भी छात्रावास की स्थिति नहीं सुधरी। क्या इसीलिए कि वहां के छात्र उनके वोटर नहीं हैं। कैप्टन तरुण ने कहा है कि एमजीएम में आनेवाला हर मरीज भी उनका वोटर नहीं होता। संभवत: इसी वजह से मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल को उपेक्षित ही रखा।
[wpse_comments_template]