जमशेदपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जुगसलाई के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में दो सितंबर (सोमवार) को भादी मावस उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्थानीय निवासी स्व रामेश्वर लाल खीरवाल की धर्मपत्नी स्व जैदेई खीरवाल द्वारा 1966 में रानी सती मंदिर की स्थापना की गई थी। जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में पहला राणीसती मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं। इस श्री रानी सती दादी कमेटी की ओर से बताया गया है कि आगामी दो सितंबर को प्रातः 5:30 बजे मंदिर का पट खुल जाएगा। सुबह 6:30 बजे मंदिर मे आरती एवं उसके बाद दिन भर पूजा एवं जात का कार्यक्रम चलेगा।


यहां प्रत्येक वर्ष सुबह से ही दादी भक्तों की अपार भीड़ होती है, जो रात्रि बेला तक चलती है ।दादी जी के दरबार को रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। इससे मंदिर के पास मेले की तरह माहौल बन जाता है। संध्या 6:20 बजे आरती एवं रात्रि 8:00 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। कार्यक्रम को मनमोहक एवं भव्य बनाने के लिए श्री रानी सती मंदिर कमिटी एवं समस्त खीरवाल परिवार के लोग श्रद्धा के साथ के तन, मन, धन से जुटे हुए हैंl इसमें श्रद्धालुओं से सपरिवार एवं इस्ट मित्रों के साथ इस अनुष्ठान में शामिल होकर श्री रानी सती दादी का आशीष लेने का आग्रह किया गया है।

[wpse_comments_template]