spot_img
spot_img
HomeBalliaBallia Bairia News, : पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया जनेश्वर...

Related Posts

Ballia Bairia News, : पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र

पैतृक गांव शुभनाथही में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Bairia (Ballia UP) : बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के शुभनाथही गांव में बुधवार को छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सपा नेता और छोटे लोहिया के निकट सहयोगी एसएस तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान उनके जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जब इलाहाबाद में जनेश्वर मिश्र ने कांग्रेस सरकार के तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री केशवदेव मालवीया को हराया, तो पहली बार अमेरिकी अखबारों ने ‘छोटे लोहिया’ शीर्षक से खबर छापी। इसके बाद भारत में भी वे इसी नाम से लोकप्रिय हुए।”

देश में बेबाक नेताओं की कमी : एसएस तिवारी

एसएस तिवारी ने इस दौरान कहा कि आज देश को ऐसे राजनेताओं की जरूरत है, जो गरीब और आम जनता की समस्याओं को निडरता से संसद में उठा सकें। उन्होंने छोटे लोहिया को एक प्रखर विचारक और सच्चे समाजवादी नेता के रूप में याद किया।

जनेश्वर मिश्र के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प

कार्यक्रम में सपा के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव, संजय मिश्र, विनायक मौर्य, श्यामू ठाकुर, बुचुल पंडित, शिवकुमार वर्मा, तारा चंद शर्मा, त्रिभुवन यादव, अमित तिवारी और लक्ष्मण मिश्र समेत अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने जनेश्वर मिश्र के आदर्शों और उनके समाजवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts